मेरे लैपटॉप की स्क्रीन काली दिख रही है

क्या आपने लैपटॉप पर विंडोज 7 को इंस्टॉल करने की कोशिश की. पर कई बार ऐसा होता है की लैपटॉप को ऑन करते ही स्क्रीन काली दिखने लगती है. बस माउस का आइकन दिखाई देता है. अगर यह आपके साथ भी हो रहा है तो हमने इस प्रोब्लेम को सुलझाने की कोशिश की है. हमने डेल इंस्पिरोन लैपटॉप का प्रयोग किया है.

मेरे लैपटॉप की स्क्रीन काली दिख रही है

सबसे पहले विंडोज 7 को इंस्टॉल करने वाली DVD इसमें डालें. फिर DVD ड्राइव से सिस्टम बूट करें. जब Push any key to boot from CD मैसेज दिखे तो कोई भी बटन दबाएँ. विंडोज 7 अब आपके सभी सेटअप फाइलों को लोड करेगा. इसके बाद अपनी भाषा और देश चुनें और दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद Next को क्लिक करें. इसके बाद आपको Repair your computer ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद System Recovery Options मैसेज वाला विंडो खुलेगी. इसके बाद जहां आपका विंडोज 7 इंस्टॉल है उस भाग को सलेक्ट करें. और फिर Next को क्लिक करें. अब Startup Repair पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को पालन करें. इस टूल से कोई भी वो समस्या हल हो जाएगी जिससे विंडोज के स्टार्टअप में मुश्किल आ रही है.

Image: © Ganibal - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "मेरे लैपटॉप की स्क्रीन काली दिख रही है" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें