गूगल मैप की मदद से अपने वेबसाइट पर मैप कैसे एम्बेड करें

गूगल मैप एक बढ़िया और कारगर मैपिंग टूल है. यह रियल टाइम लोकेशन और नेविगेशन की जानकारी देता है. यदि आप वेबसाइट व्यवस्थापक हैं तो आप भी एम्बेड ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं. स्ट्रीट व्यू का ईमेज हो, ड्राइविंग में दिशा जाननी हो या आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में कुछ सर्च करना हो ताकि विजिटर की आपके बिजनेस के बारे में जानने या पता लगाने में मदद की जा सके. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी वेबसाइट में मैप कैसे डालें या एम्बेड कर सकते हैं.

गूगल मैप की मदद से अपनी वेबसाइट में मैप एम्बेड करें

गूगल मैप ओपन करें, और उस जगह और इलाके को लोकेट करें जिसे आप अपनी वेबसाइट पर डिस्पले करना चाहते हैं. सबसे ऊपर बाएं कोने में जो Menu (तीन क्षैतिज रेखाएं) हैं उसे ओपन करें और Share or embed map पर क्लिक करें:


सामने सबसे ऊपर जो बॉक्स पॉप-अप कर रहा है वहां Embed map टैब को चुनें. आपको जो साइज पसंद हो उसे चुनें, फिर एचटीएमएल एम्बेड कोड को कॉपी करें और फिर उसे अपनी वेबसाइट के सोर्स कोड में पेस्ट करें:


जैसे ही आप इन बदलावों को सेव करेंगे एम्बेड किया गया मैप आपकी वेबसाइट पर दिखने लगेगा.

Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल मैप की मदद से अपने वेबसाइट पर मैप कैसे एम्बेड करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.