विंडोज लाइव मेल: सेंट मैसेज की कोई कॉपी सेव ना करें


आप जब भी कोई ईमेल भेजते हैं तो उसकी कॉपी सेव होकर सेंट आइटम के फोल्डर में आ जाती है. यह फीचर इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको यह पता रहे कि आपने किस दिन किसको कौन सा मैसेज भेजा है. पर अगर आप चाहे तो यह फीचर बंद कर सकते हैं. आपके द्वारा भेजे गए सभी मेल सेव होना बंद हो जाएंगे और उसका कोई रिकॉर्ड भी सेव नहीं होगा.

सेंट मेल को सेव होने से रोकें

File > Options > Mail पर क्लिक करें. इसके बाद Send टैब को सलेक्ट करें और Sent Items फोल्डर में जाकर Save a copy of sent messages के बगल में जो बॉक्स है उसे अनचेक कर लें:


इसको सेव करने के लिए OK को क्लिक करें.

Image: © Mstanley - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज लाइव मेल: सेंट मैसेज की कोई कॉपी सेव ना करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें