JLearntMe free JAVA dictionary mobile phone ke liye download

मोबाइल फोन उन स्थिति में अच्छा होता है जब किसी यूजर को कोई डाटा डाउनलोड करना हो, किसी जगह की जानकारी पानी हो या फिर किसी शब्द का सही अर्थ या उसका उच्चारण जानना हो. JLearnItME आपको किसी शब्द का उच्चारण और अनुवाद जानने में आपको मदद करता है.

JLearnItME क्या है?

JLearnItME एक ट्रांसलेशन सर्विस है जो दुनिया की 15 से ज्यादा भाषाओँ को सपोर्ट करता है और फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है. उस समय जब कई सारे लोग दुनिया के अलग-अलग देशों में ट्रैवेल करता हैं, भाषाओँ की बाधा को दूर करने के लिए यह सॉफ्टवेयर काफी बेहतर है. यह उन सभी फोन पर चलता है जो जावा ऐप सपोर्ट करता हैं.

विशेषता

यह सॉफ्टवेयर निम्न भाषाओँ में उपलब्ध है: अंग्रेजी, फ्रेंच, डच, जर्मन, इतालियन और चेक. यह क्रोस लेंगुएज ट्रांसलेशन भी करता है. यानी अंग्रेजी से डच या फ्रेंच से जर्मन भाषाओँ में भी अनुवाद किया जा सकता है. यह इसके लिए इन भाषाओँ को सपोर्ट करता है: अंग्रेजी, फ्रेंच, डच, स्पैनिश, जर्मन, इतालियन, हिब्रू, पुर्तगाली, स्वीडिश, दानिश, नोर्वेनियन, रशियन, लेटिन, चेक और हंगरियन.

डाउनलोड और इंस्टाल

और जानकारी के लिए आपको JLearnItME की साइट पर जाना होगा. दूसरे मॉडलों के लिए डाउनलोड गाइड और इंस्टालेशन हेल्प आपको अधिकारिक साइट पर मिल जाएगी.

Image: © TungCheung - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "JLearntMe: मोबाइल फोन के लिए Free Dictionary " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें