अपने आईफोन को मॉडम की तरह कैसे इस्तेमाल करें

कभी जब आप किसी ऐसे इलाके में पहुंच गए हों जहां वाईफाई नहीं है तो आप अपने मोबाइल डिवाइस के सेल्यूलर नेटवर्क की मदद से नेटवर्क कनेक्शन तैयार कर सकते हैं. इसे हम पर्सनल हॉटस्पॉट कहते हैं. एक बार हॉटस्पॉट बन जाने पर आप अपने कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. ये एक्सेस या तो आप अपने फोन को अपने कंप्यूटर या टैबलेट से कनेक्ट करके या फिर उन्हें फिजिकल रूप से यूएसबी केबल से कनेक्ट करके स्टार्ट कर सकते हैं. ये सब कैसा होगा? जाने इस टेक स्पेशल मे.

अपने आईफोन को हॉटस्पॉट कैसे बनाएं

शुरुआत करने से पहले, प्लीज इस बात का ध्यान रखें कि जिन आईफोन में आईओएस 4.3 या इससे अधिक हैं उनमें टीथरिंग ऑप्शन मौजूद है. ये सुनिश्चित कर लें कि आपका डाटा इंटरनेट शेयरिंग की इजाजत देता है. कुछ मोबाइल ऑपरेटर्स टीथरिंग ऑप्शन को सपोर्ट नहीं करते हैं. और जो करते हैं वे डाटा टीथरिंग के लिए पैसे लेते हैं क्योंकि ये आपके मासिक डाटा प्लान में एक्सट्रा के रूप में ऐड हो जाता है.

अपना मोबाइल हॉटस्पॉट बनाने के लिए ये जरूरी है कि आप एक अच्छे सेल्यूलर कवरेज एरिया (3G या 4G नेटवर्क) मे हों.

डाटा थिटरिंग को एनेबल कैसे करें

आपके आईफोन के मॉडल के अनुसार कई तरह के डाटा शेयरिंग ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. फटाफट एक नजर डालते हैं:

वाईफ़ाई ब्लूटूथ यूएसबी
iPhone 3G हां हां
iPhone 3GS हां हां
iPhone 4 हां हां हां
iPhone 4S हां हां हां
iPhone 5 हां हां हां
iPhone 5S हां हां हां
iPhone 6 हां हां हां

टीथरिंग को एनेबल करने के लिए Settings मे जाकर General ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Network पर टैप करें. Connection Sharing तक स्क्रॉल करें और फिर आपके मोबाइल को हॉटस्पॉट को एनेबल करने के लिए स्क्रीन पर ऑनलाइन निर्देश आएं उनका पालन करें.

आईफोन की इस्तेमाल यूएसबी मॉडम के रूप में करें

अपने आईफोन को अपने पीसी से यूएसबी केबल की मदद से कनेक्ट करें. आपका आईफोन मानक नेटवर्क कनेक्शन के रूप में पहचाना जाएगा. और अपने आप आपके विंडो कंप्यूटर से कनेक्शन स्थापित कर लेगा.

आईफोन का इस्तेमाल ब्लूटूथ मॉडम के रूप में करें

अपने आईफोन को ब्लूटूथ मॉडम के रूप में इस्तेमाल करने के लिए, आपको बस अपने कंप्यूटर और अपने आईफोन पर ब्लूटूथ ऑप्शन को एक्टिवेट कर देना है. आप ऐसा करने के लिए Settings मे General पर क्लिक करके Bluetooth में जाएं और ब्लूटूथ ऑप्शन को टॉगल करते हुए ON करें.

आईफोन को वाईफाई मॉडम के रूप में इस्तेमाल करें

अपने फोन पर वाईफाये ऑप्शन को एनेबल करें. कंफिगरेशन टूल आपको अपनी पसंद का पासवर्ड देने में मदद करेगा. अब कंप्यूटर पर अपने वायरलेस नेटवर्क ऑप्शन में जाएं और उपलब्ध नेटवर्क की सूची में से अपना आईफोन सलेक्ट करें. फिर कनेक्शन स्थापित करने के लिए पासवर्ड डालें.

Image: © Magic Stocker - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने आईफोन को मॉडम की तरह कैसे इस्तेमाल करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें