Bank Account Balance pata kariye

ATM Machine से या Net Banking से दूर हैं तो Bank Account Balance जानने के लिए क्या करेंगे? हर Bank की तरफ से एक IVR Service है जिस पर Phone Call करके मात्र कुछ ही सेकेण्ड में अपने Bank Account का बैलेंस जाना जा सकता है.


इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड अकाउंट से नीचे दिए गए नबंर पर कॉल करनी होगी. कई बैंक की तरफ से यह फ्री है. पर जो Toll-Free Number नहीं है, या जो नंबर 10 डिजिट के हैं, उस पर कॉल करने से आपको कॉल चार्ज देना होगा.

Bank Account Balance पता करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है एक कॉल. आपके बैलेंस की जानकारी फोन पर SMS द्वारा दी जाएगी:

एक्सिस बैंक – 09225892258
आंध्र बैंक – 09223011300
इलाहबाद बैंक – 09224150150
बैंक ऑफ बरौडा – 09223011311
भारतीय महिला बैंक – 09212438888
धनलक्ष्मी बैंक – 08067747700
IDBI बैंक – 09212993399
कोटक महिंद्रा बैंक – 18002740110
सिंडिकेट बैंक – 09664552255
पंजाब नेशनल बैंक – 18001802222
ICICI बैंक – 02230256767
HDFC बैंक – 18002703333
बैंकऑफ इंडिया – 02233598548
सेन्ट्रल बैंक – 09289292892
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 09222250000
कर्नाटक बैंक – 18004251445
इन्डियन बैंक – 09289592895
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1800112211 & 18004253800
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 09223009292
यूको बैंक – 09278792787
विजया बैंक – 18002665555
यस बैंक – 09840909000
साऊथ इन्डियन बैंक – 0922300848
बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 9222281818

इस सर्विस पर आपके Savings Bank Account के अलावा उस कस्टमर आईडी एवं फोन नंबर से जुड़े सभी अकाउंट के बैलेंस की जानकारी मिलती है.

Photo: © Singh Lens - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Mobile Phone पर Bank Account Balance पता करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें