फेसबुक प्रोफाइल पर रिप्लाइज को कैसे रोकें

फेसबुक में प्राइवेट मैसेज, फोटो, वॉल कमेंट्स और यहां तक कि कमेंट रिप्लाइज सहित ऐसी अनगिनत सुविधाएं हैं जिनकी मदद से परिजनों, दोस्तों से आसानी से संपर्क में रहा जा सकता है. इनकी मदद से यूजर आपके फेसबुक पन्ने पर किए गए कमेंट का सीधा जवाब दे सकते हैं. हालांकि इनमें से किसी भी एक फीचर से यदि आपको किसी वजह से परेशानी होने लगे तो आप साइट सेटिंग में उन्हें डिसेबल कर सकते हैं.

फेसबुक प्रोफाइल पर आने वाले रिप्लाई को रोकें

फेसबुक पेज को कनेक्ट कीजिए. फिर Settings > General पर जाइए:


अब Replies सेक्शन में जाकर Allow replies to comments on my Page चेकबॉक्स को क्लियर कीजिए:


आखिर में Save Changes को क्लिक कीजिए.

Image: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक प्रोफाइल पर रिप्लाइज को कैसे रोकें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.