अपने ऐप्पल टीवी पर पीसी स्क्रीन को मिरर करें


यदि आप ऐप्पल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आप AirPlay से जरूर परिचित होंगे. यह आपको स्ट्रीमिंग के जरिए मल्टीमीडिया कंटेन्ट को वाईफाई कनेक्शन पर शेयर करने की सुविधा देता है. एयरप्ले का एक सबसे अच्छा फीचर है, एप्पल टीवी पर अपने डिवाइस के स्क्रीन को मिरर करने की क्षमता.

अपने ऐप्पल टीवी पर अपने पीसी स्क्रीन को कैसे मिरर करें

अपने विंडो पीसी के स्क्रीन की नकल को अपने ऐप्पल टीवी पर लाने के लिए आपको अपने पीसी पर AirParrot ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. ऐसा करने के बाद ये सुनिश्चित करें कि दोनों डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हों. अपने ऐप्पल टीवी पर एयरप्ले को एनेबल करें. इसके बाद एयरपैरोट को लॉन्च करें. अब Try AirParrot > OK को क्लिक करें. AirParrot ट्रे आइकन पर राइट-क्लिक करें और Apple TV को सलेक्ट करें:


अब आपके पीसी का स्क्रीन आपके ऐप्पल टीवी पर दिखाई देने लगेगा.

Photo: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने ऐप्पल टीवी पर पीसी स्क्रीन को मिरर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें