माइक्रोसॉफ्ट एज के साथ अन्य वेब ब्राउजर से तुलना


क्या आप अपनी वेबसाइट तैयार कर रहें हैं? ऐसे मे ये जानना उपयोगी रहेगा कि आपकी वेबसाइट अलग -अलग वेब ब्राउजर पर पूरी तरह तैयार होने के बाद कैसी दिखेगी. Microsoft Edge की सहायता से आप यह काम कर सकते हैं. आप इसकी सहायता से अपनी वेबसाइट यह वेबपेज का अलग-अलग वेब ब्राउज़र पर आने वाला प्रीव्यू यहाँ पर आसानी देख सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट एज पर ब्राउजर का अनुकरण

Microsoft Edge को ओपन करें, More Actions > Developer Tools (F12) पर क्लिक करें:


Emulation टैब पर जाएं और फिर User agent string ड्रॉप मेनू को क्लिक करें और लिस्ट (Chrome, IE, Firefox आदि) से दूसरे वेब ब्राउजर को चुनें:

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "माइक्रोसॉफ्ट एज के साथ अन्य वेब ब्राउजर से तुलना" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें