व्हाट्सऐप कॉल के दौरान डाटा की खपत कम कैसे करें


व्हाट्सऐप में एक बेहद उपयोगी बिल्ट-इन फीचर होता है जिसकी मदद से आप कॉल के दौरान डाटा यूजेज को कम कर सकते हैं. यदि आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऐप सेटिंग में जाकर इसे एनेबल करना होगा.

व्हाट्सऐप मोबाइल डाटा यूजेज को कम कैसे करें

WhatsApp को ओपन करें, फिर More मेन्यू > Settings पर टैप करें. अब Chats and Calls पर टैप करें:


Call Settings तक स्क्रॉल करें और Low Data usage - Lower the amount of data used during a WhatsApp call चेकबॉक्स को क्लिक करें:


इससे डाटा की खपत तो कम हो जाएगी, लेकिन जब तक यह फीचर एनेबल रहेगा आपको कॉल की कवालिटी से थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है.

Photo: © WhatsApp.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्हाट्सऐप कॉल के दौरान डाटा की खपत कम कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें