ईमेल के जरिए गूगल क्रोम लिंक भेजें

Email This Page गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पसंदीदा पेज को ईमेल के जरिए शेयर कर सकते हैं. यह एक्सटेंशन गूगल क्रोम में एक बटन ऐड करता है जिससे आप जिस पेज को देख रहे होते हैं उस पेज को बेहद तेज गति से इच्छित व्यक्ति को मेल में भेज सकते हैं.

गूगल क्रोम ईमेल एक्सटेंशन

गूगल क्रोम ओपन करें और Email This Page को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. ऐसा करने के बाद गूगल क्रोम के ऐड्रेस बार के बगल में एक नया बटन ऐड हो जाएगा:


इस बटन पर क्लिक करने से यूजर जिस वेबपेज को वर्तमान में देख रहा है उस पेज के लिंक के साथ ईमेल लिखने के लिए एक विंडो (डिफॉल्ट ईमेल क्लाएंट) खुल जाएगा.
Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ईमेल के जरिए गूगल क्रोम लिंक भेजें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें