अपना जीमेल टाइमजोन सेट कैसे करें

यदि आपके जीमेल मैसेज पर डिस्पले हो रहा टाइम आपके सिस्टम क्लॉक से मेल नहीं खा रहा तो आपको गूगल अकाउंट सेटिंग्स में डाले गए टाइम जोन के साथ कोई समस्या हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने जीमेल अकाउंट में सही टाइमजोन कैसे सेट कर सकते हैं.

जीमेल टाइमजोन को बदलें

Gmail में साइन-इन करें और अपने अकाउंट सेटिंग में जाएं. जिस सेक्शन पर Personal Settings लिखा हो उसे खोजें और फिर Edit पर क्लिक करें. Time Zone फील्ड तक स्क्रॉल करें और आपके लोकेशन से जो टाइमजोन मेल खाता हो उसे चुनें. अपनी सेटिंग्स को लागू करने के लिए Save पर क्लिक करें. आप जांच सकते हैं कि आपका टाइमजोन सही तरीके से सेट किया गया है या नहीं. इसके लिए बस जीमेल से साइन आउट करें और एक बार फिर से लॉग बैक करें.

Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपना जीमेल टाइमजोन सेट कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.