VLC पर फिल्म में सबटाइटिल कैसे ऐड करें

VLC मीडिया प्लेयर एक निःशुल्क मल्टीमीडिया प्लेयर है जिसमें सभी तरह के वीडियो और ऑ़डियो फाइल फॉरमैट को प्ले करने की क्षमता होती है. यह ऐप्लिकेशन Windows और Mac प्लेटफार्म से सपोर्टेड है. इसके अलावा इसका मोबाइल ऐप्लिकेशन भी है जो iOS और Android सिस्टम पर सपोर्टेड है. किसी फिल्म या वीडियो फाइल में सबटाइटिल ऐड करने की क्षमता इस ओपन-सोर्स ऐप्लिकेशन का एक बेहद लोकप्रिय फीचर है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे इन फाइलों को खोजें और डाउनलोड करें और फिर अपने वीडियो के साथ इन-सिंक प्ले करने के लिए इन सबटाइटिल को सेट करें.

VLC प्लेयर में सबटाइटिल ऐड कैसे करें

यदि आपकी फिल्म में पहले से सबटाइटिल नहीं आता तो आप अलग से टेक्सट फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और VLC प्लेटफार्म के जरिए दो फाइलों को एक साथ जोड़ सकते हैं.

सबटाइटिल SRTs को कैसे डाउनलोड करें

आमतौर पर सबटाइटिल .srt फाइल फॉरमैट में उपलब्ध होते हैं. हालांकि आप किसी भी इंटरनेट साइट जैसे कि Movie Subtitles, Subscene, Subtitles HR, DIV X Subtitles, और Open Subtitles से कितनी भी संख्या में सबटाइटिल डाउनलोड कर सकते हैं. फाइल डाउनलोड करने के बाद इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके वीडियो और सबटाइटिल दोनों का एक ही नाम होना चाहिए. ध्यान रहे कि फाइल के नाम में .srt एक्सटेंशन जरूर हो. यदि ये सही तरीके से किया जाए तो आपका VLC प्लेयर वीडियो सबटाइटिल को अपने आप खोज लेगा और उसे रीड कर लेगा. हालांकि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो आप वीडियो और टेक्सट फाइलों दोनों को मैनुअली एक दूसरे से जोड़ सकते हैं.

VLC पर वीडियो में सबटाइटिल को कैसे ऐड करें

अपने VLC फाइल में सबटाइटिल को ऐड करने का सबसे आसान तरीका ये है कि VLC में अपने वीडियो फाइल को ओपन करें और फाइल को वीडियो के सबसे ऊपर ड्रैग और ड्रॉप करें:


यदि ये फिर भी काम नहीं करता, तो आप अपने वीडियो में सबटाइटिल को मैनुअली ऐड कर सकते हैं. अपने VLC फाइल को प्ले करना शुरू करें और फिर ऐप्लिकेशन मेनू में जाकर Add subtitles में Subtitles ऑप्शन पर क्लिक करें. अपने वीडियो में ऐड करने के लिए आपने जिस फाइल को सेव किया है उसे चुनें.

VLC सबटाइटिल में होने वाले विलंब को दुरुस्त करें

यदि आपका सबटाइटिल आपके वीडियो फाइल के साथ सही तरीके से सिंक नहीं हो रहा तो इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. बस आप सबटाइटिल की गति को बढ़ाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट H या अपने सबटाइटिल की गति को कम करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट G का प्रयोग करें.

Photo: © VLC Media Player.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "VLC पर फिल्म में सबटाइटिल कैसे ऐड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.