VLC मीडिया प्लेयर की सहायता से वीडियो में लोगो लगाएं

पिछले दो दशक से मीडिया प्लेयर के मामले मे VLC से आगे शायद कोई नही निकाल पाया. आज भी छोटे शहरों मे एक बड़ा तबका है जो अपने वीडियो फाइलों को कंप्यूटर मे प्ले करने के लिए VLC मीडिया प्लेयर ही डाउनलोड करता है. इसमे कई सारे स्पेशल फीचर हैं. जिनमे से एक शानदार फीचर यह भी है कि इसकी सहायता से वीडियो मे लोगो लगाए जा सकते हैं.

अपने वीडियो मे लोगो लगाएं

सबसे पहले VLC प्लेयर खोलें. उस वीडियो को ओपन या सीधे ड्रैग करके प्ले करें. इसके बाद Tools मे जाकर Effect and Filters में जाएं:


अब इसमे Video Effects सेलेक्ट करें. इसमे सबसे नीचे की तरफ Add logo ऑप्शन मे जाएं:


इसमे यूआरएल का लिंक डालने के लिए एक बॉक्स दिया है जहां पर आप लोगो दाल सकते हैं. लोगो की पोजीशन के लिए अन्य सेटिंग्स को एडजस्ट करें फिर Close पर क्लिक करें.

Image: © VLC Media Player.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "VLC मीडिया प्लेयर की सहायता से वीडियो में लोगो लगाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें