इंस्टाग्राम फोटो के यूआरएल को कॉपी कैसे करें

Instagram अपने यूजर्स को पब्लिक-फेसिंग पोस्ट के URL को रिट्रीव करने की सुविधा देता है ताकि आप इसे दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकें. ध्यान रहे कि ये तरीका केवल उन पोस्ट तक ही सीमित है जो पब्लिक-फेसिंग पोस्ट हैं. जो पोस्ट 'प्राइवेट' बताए गए हैं उनके लिए ये तरीका काम नहीं करेगा.

Instagram फोटो के URL कैसे हासिल करें

Instagram को ओपन और अपनी पसंद के फोटो को ब्राउज करें. फोटो मिलने के बाद आप फोटो (3 वर्टिकल डॉट्स) के नीचे स्थित मेनू बटन पर टैप करें. अब Copy Share URL पर टैप करें:


आखिर में आपके लिए एक कंफरमेशन मैसेज आएगा जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इससे इस बात की पुष्टि होगी कि आपके क्लिपबोर्ड पर वो संक्षिप्त URL कॉपी हो गया है.

Photo: © Instagram.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंस्टाग्राम फोटो के यूआरएल को कॉपी कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें