माइक्रोसॉफ्ट एज के साथ कंटेन्ट को सिंक कैसे करें

Microsoft Edge वेब ब्राउजर का नवीनतम फीचर यूजर्स को ये सुविधा देता है कि वे विंडोज 10 के डिवाइसों पर बुकमार्क और सेव किए गए वेब पेज को सिंक करें. ये संक्षिप्त गाइड आपको बताएगा कि कैसे आप अपने फेवरेट्स और रीडिंग लिस्ट को माइक्रोसॉफ्ट एज के साथ सिंक कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट एज के साथ बुकमार्क और रीडिंग लिस्ट को सिंक करें

Microsoft Edge को ओपन करें और More मेन्यू > Settings पर क्लिक करें. अब Sync your content सेक्शन को नेविगेट करें और Sync स्विच को टॉगल करते हुए On करें:

आगे बढ़ते हुए, माइक्रोसॉफ्ट एज आपके बुकमार्क और विंडो 10 डिवाइसों (कंप्यूटर और टैबलेट्स) जिनमें आपने अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के साथ साइन-इन किया है, पर सेव किए गए वेबपेज को सिंक करेगा.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "माइक्रोसॉफ्ट एज के साथ कंटेन्ट को सिंक कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.