Windows mein Automatic Updates turn off kaise karein

आपका कंप्यूटर बेहतर चले, इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने रेगुलर अपडेट्स रिलीज किए हैं. अगर आपने अपने सिस्टम पर ऑटो-अपडेट्स कंफिगर किया हुआ है, तो ये अपडेट्स अपने आप इंस्टॉल हो जाएंगे. वैसे तो सुरक्षा कारणों से, अच्छा है कि आपके पास विंडोज अपडेट्स का लेटेस्ट वर्जन हो, लेकिन थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा ताकि पहले यूजर इसे आजमा लें. और जब ये स्टेबल लगे तो आप इसे मैनुअली इंस्टॉल कर लें. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप Windows 7, 8 और 10. में ऑटोमैटिक अपडेट्स डिसेबल कैसे करें.

Windows 10

ऑटोमैटिक अपडेट्स पॉज कैसे करें

Windows 10 ने एक नया फीचर Pause Updates शुरू किया है. ये डाउनलोड को स्थगित करता है और 35 दिनों तक नए फीचर्स (विंडोज अपडेट के जरिए) इंस्टॉल करता है. इसके बाद, आपका कंप्यूटर अपडेट करेगा जिसे आप फिर से पॉज नहीं कर सकेंगे. इसलिए ये एक अस्थायी समाधान है. अगर आप इन अपडेट्स को डिसेबल करना चाहते हैं, तो अगला सेक्शन देखें.

फीचर को एनेबल करने के लिए Windows + I बटन दबाएं, या Start मेनू क्लिक करें और Settings ओपन करने के लिए कॉगव्हिल सलेक्ट करें. इसके बाद Update and Security ऑप्शन क्लिक करें. विंडोज अपडेट में आप 7 दिनों के लिए Pause Updatesऑप्शन चुन सकते हैं, या Advanced को क्लिक कर सकते हैं. साथ ही, आप जब तक अपडेट्स को पॉज करना चाहते हैं, वो तारीख भी यहां चुन सकते हैं:

ऑटोमैटिक अपडेट्स बंद कैसे करें

अगर आप विंडोज 10 के ऑटोमैटिक अपडेट्स को एकदम बंद करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:

Start मेनू के बगल में मौजूद सर्च फिल्ड में "services.msc" टाइप करें और फिर Sefvices को क्लिक करें. सामने दिखने वाली सर्विसेज की लिस्ट में, नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए Windows Update ढूंढिए और उसे डबल-क्लिक कीजिए.

अब General टैब में जाएं और Startup Type मेनू क्लिक करें. फिर Disabled को सलेक्ट करें. अब OK का बटन दबाते हुए कंप्यूटर रिस्टार्ट करें.

अगली बार जब आपको विंडोज अपडेट चाहिए होगा, आप ये काम मैनुअली कर सकते हैं. इसके लिए आपको Settings > Update and Security > Check for Updates बटन में जाना होगा. आप भले कुछ देर के बाद अपडेट्स इंस्टॉल कर लें, उसे फिर से चेक कर लें. क्योंकि ये फीचर आपके कंप्यूटर की सुरक्षा, ऑपरेटिंग सिस्टम की खामियों को दूर करने और नए फीचर्स ऐड करने के लिए है.

मैं ऑटोमैटिक अपडेट्स कैसे शुरू करुं? अगर आपने अपडेट्स को फिर से एनेबल करने का मन बना लिया है, तो बस Services > Windows Update > General tab में पहले वाले लोकेशन में जाएं. इसके बाद Startup Type मेनू में जाकर Automatic सलेक्ट करें और OK बटन दबा दें.

Windows 8

विंडोज 8 में ऑटोमैटिक अपडेटिंग बंद करना हो, तो आपको साइड मेनू ओपन करना होगा. इसके लिए Windows + Q बटन दबाएं. वहां Search क्लिक करें और Control Panel टाइप करें. अब System and Security ऑप्शन चुनें. इसके बाद Windows Update में Turn automatic updating on or off क्लिक करें. अब Important Updates में ड्रॉप-डाउन मेनू में से Don't check for updates सलेक्ट कर लें.

अंत में, OK क्लिक करें.

Windows 7

यदि आप विंडोज 7 के ऑटोमैटिक अपडेटिंग को बंद करना चाहते हैं, तो Start > Control Panel > Windows Update क्लिक करें. अब Change settings सलेक्ट कर लें. इसके बाद, Important updates में ड्रॉप-डाउन मेनू में जाकर Never check for updates (ना करें तो बेहतर) चुन लें:

आखिर में, OK बटन दबा दें.
Photo – 123rf.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows में Automatic Updates बंद कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.