Facebook Chat Mute Kare

यदि आप चाहते हैं कि किसी खास Facebook Chat से जुड़े नोटिफिकेशन और अलर्ट आपको ना आएं तो ऐसा करने का बेहद आसान उपाय है. आप ये काम चैट सेटिंग में जाकर कर सकते हैं. हम यहां बताएंगे कि आप चैट टैब को अपनी स्क्रीन पर दिखने से कैसे रोक सकते हैं.

Facebook Chat के लिए नोटिफिकेशन कैसे बंद करें

Facebook में साइन-इन करें और उस कनवरसेशन को सलेक्ट करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं. अब चैट विंडो के सबसे ऊपर दाहिने कोने में दिख रहे cog आइकन पर क्लिक करें. अब Mute Conversation ऑप्शन को सलेक्ट करें:


एक डायलॉग बॉक्स Mute Conversation खुलेगा. यहां तय करें कि आप नोटिफिकेशन को कब तक म्यूट रखना चाहते हैं. अब अपनी नई सेटिंग को लागू करने के लिए Mute पर क्लिक करे:


ध्यान दें म्यूट किए जा चुके कॉन्टैक्ट या ग्रुप के मैसेज अब आपके इनबॉक्स में फॉरवर्ड किए जाएंगे.

Image: © Alexey Boldin - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Chat Mute कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.