स्मार्टफोन से डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करें

माइक्रोसॉफ्ट के Office Lens की सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को स्कैनर में बदल सकते हैं. Office Lens ऐप को सबसे पहले विंडोज फोन में उपलब्ध कराया गया था. इस आलेख में समझाया गया है कि इस ऐप की सहायता से डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करें.

ऑफिस लेंस की सहायता से फोन को स्कैनर में बदलें

ऑफिस लेंस डाउनलोड एवं इंस्टाल करें

यह एक फ्री ऐप है जिसको एंड्रॉएड यूजर यहां एवं iPhone यूजर यहां डाउनलोड कर सकते हैं. विंडोज फोन यूजर यह ऐप यहां पर डाउनलोड किया जा सकता है.

डॉक्यूमेंट स्कैन करें

ऐप खोलें Scanner आइकन पर जाएं एवं Scan मोड इनेबल करें:


डॉक्यूमेंट के बीच में व्यूफाइंडर ले जाएं एवं स्कैन करने के Camera बटन पर जाएं. इसके बाद आस-पास के किनारे को ट्रिम करने के लिए Diskette आइकन पर जाएं Save ऑप्शन पर टैप करें:


आप अपनी स्कैन की गई कॉपी को DOCX (वर्ड), PPTX (PowerPoint), या PDF फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्मार्टफोन से डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें