जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें


आपका जीमेल अकाउंट यदि हैक हो गया हो, या उसकी सुरक्षा पर खतरा हो, या आप अपना पासवर्ड भूल गए हों, ये लेख हर हाल में आपके अकाउंट को रिकवर करने में मदद करेगा.

जीमेल पासवर्ड भूल गए

आप जीमेल के वेब पासवर्ड रिकवरी साइट पर जाइए और वहां मौजूद फार्म भरिए.

जीमेल अकाउंट हैक हो गया

यदि आपका जीमेल अकाउंट हैक कर लिया गया है तो जीमेल इसे रिकवर करने की प्रक्रिया बताता है. ये प्रक्रिया संक्षिप्त प्रश्नावली से शुरू होती है. फोरम पर आपके पासवर्ड को रिकवर करने के लिए जो कदम बताए गए हैं उनका पालन करें और अपने अकाउंट को भविष्य में होने वाले किसी भी खतरे से बचाएं.

जीमेल पासवर्ड और सेक्युरिटी क्वेश्चन भूल गए

दुर्भाग्य से, यदि आप जीमेल पासवर्ड और सेक्युरिटी क्वेश्चन भूल गए हैं तो अकाउंट को रिकवर करना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

जीमेल अकाउंट को 30 दिनों तक एक्सेस नहीं किया

यदि आपने अपने जीमेल अकाउंट को 30 दिनों में एक बार भी एक्सेस नहीं किया है तो हो सकता है कि इसे जीमले सर्वर से हटा दिया गया हो. निष्क्रिय अकाउंट और इसमें सेव किए गए डेटा को रिकवर करना आमतौर पर असंभव होता है. दुर्भाग्य से यदि ऐसा आपके साथ हुआ है तो आप नया अकाउंट बना लें, ये अधिक बेहतर होगा. और अब अपने पासवर्ड और सेक्युरिटी क्वेश्चन को किसी सुरक्षित जगह पर लिख कर रख लें ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी ना उठानी पड़े.

Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.