विंडोज 10 में बैटरी इस्तेमाल पर नजर रखें

यदि आप विंडोज 10 पर चलने वाली डिवाइस की बैटरी परफ़ोर्मेंस पर यूजर पूरी नजर रख सकते हैं. इस फीचर के माध्यम की सहायता से आप बैटरी और किफ़ायती और ज्यादा देर तक यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई विशेष ऐप डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है. बस अपनी डिवाइस को थोड़ा सा एक्सप्लोर करने की जरूरत है.

विंडोज 10 में देखें कि आपकी बैटरी इतनी जल्दी क्यों खत्म हो जाती है

सबसे पहले Start मे जाएँ फिर Settings को सलेक्ट करें और फिर System मे जाकर Battery Saver ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Overview सेक्शन को नेविगेट करें. Battery Use पर क्लिक करें:


Battery Use लिखा विंडो दिखेगा. यहां आपको बैटरी यूजेज को मॉनिटर करने वाले टूल्स मिलेंगे. Showing battery use across all apps from the last ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें और प्रीसेट (24 घंटे, 48 घंटे, या 1 हफ्ता ) को सेट करें:


इसके बाद Windows 10 आपके ऑपरेटिंग सिस्टम, WiFi रेडियो, स्क्रीन और ऐप के बैटरी यूसेज को खास समय के लिए डिस्पले करता है:

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में बैटरी इस्तेमाल पर नजर रखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें