TikTok Lite असल में
TikTok मुख्य ऐप का लाइट वर्जन है. यानी आप TikTok के सभी फीचर को यूज कर सकते हैं और यह आप आपके फोन में कम स्पेस घेरेगा. साथ ही कम इंटरनेट भी यूज करेगा. यह भारत में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है और इस पर आप वीडियो के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं. इस पर लाखो यूजर हर दिन करोड़ों वीडियो अपलोड करते हैं. कुछ लोग डांस करते हैं तो कुछ खाना बनाने की विधि बताते हैं. वही कुछ यूजर अन्य क्रिएटिव बनाते हैं.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग:
TikTok Lite