स्नैपचैट में फ्रेंड्स ईमोजी

फोटो शेयरिंग आधारित स्नैपचैट ने पिछले साल फ्रेंड्स ईमोजी लॉंच किया. यह एक ऐसा नया फीचर है जिसकी सहायता से आप अपने चैट को और खास बना सकते हैं. दरअसल जिस दोस्त से आप सबसे ज्यादा चैट करते हैं उसके नाम के बगल मे एक दिल दिखेगा. वहीं जो आपका सुपर बेस्ट फ्रेंड होगा उसके नाम के बगल मे दिल के दो छोटे निशान होंगे. इसजे अलावा भी कई सारे निशान दिखेंगे जिसका कुछ न कुछ अर्थ होगा. स्नैपचैट मे ऐसी कई सारी सेटिंग्स हैं जिसकी सहायता से आप उसको कस्टमाइज़ कर सकेंगे.

स्नैपचैट फ्रेंड्स ईमोजी को कैसे एडिट करें

सबसे Snapchat खोलें और उसमे Settings पर जाकर Additional Services चुनें. इसके बाद Manage पर क्लिक करके Friends Emojis में जाएं:


यहां आपको ऐप के डिफॉल्ट Freinds Emojis लेआउट के साथ उसका विशेष मतलब भी समझ मे आ जाएगा. आप जिस ईमोजी को एडिट करना चाहते हैं उस पर टैप करें और फिर नए चिन्ह (उदाहरण के लिए, ए़डिटिंग BFF) को सलेक्ट करें:


अन्य फ्रेंड्स ईमोजी के लिए यही प्रक्रिया दोहराएं.

Image: © Snapchat.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्नैपचैट में फ्रेंड्स ईमोजी" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें