विंडोज 10 में सिस्टम साउंड को कैसे बंद करें

विंडोज आमतौर पर यूजर को नई खबरों और इवेंट के बारे में आवाज के जरिए सूचित यानि नोटिफाई करता रहता है. लेकिन आप चाहें तो इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप बहुत सरल तरीके से विंडोज 10 में सिस्टम साउंड को म्यूट कैसे कर सकते हैं. इसके दो तरीके हैं. पहला कि आप किसी खास प्रोग्राम या ईवेंट (नोटिफिकेशन, बैटरी अलर्ट, टास्क कम्पलीशन, कैलेंडर ईवेंट आदि) के लिए साउंड को म्यूट कर सकते हैं. और दूसरा कि आप अपने कंप्यूटर के सभी सिस्टम साउंड को स्थायी रूप से म्यूट या बंद कर सकते हैं.

विंडोज 10 में किसी खास ईवेंट के साउंड को म्यूट करें

Control Panel में जाएं और Sound को ओपन करें. Sounds टैब को सलेक्ट करें और फिर मनचाहे इवेंट (जैसे कि Notifications)को Programs events में चुनें. इसके बाद Sounds ड्रॉप़डाउन मेनू पर क्लिक करें और None को सलेक्ट करें:


चुने गए ईवेंट के लिए साउंड को निष्क्रिय करने के लिए Apply > OK पर क्लिक करें.

विंडोज 10 में सभी सिस्टम साउंड को डिसेबल करें

यदि आप सभी सिस्टम साउंड को बंद करना चाहते हैं तो Sound Scheme ड्रापडाउन मेनू पर क्लिक करें और No Sounds ऑप्शन को चुनें:


अपने नए सेटिंग को लागू करने के लिए Apply > OK पर क्लिक करें.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में सिस्टम साउंड को कैसे बंद करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें