अपने डेस्कटॉप से गूगल ऐप लॉन्च करें


यदि आप गूगल ऐप जैसे कि जीमेल, हैंगआउट्स, गूगल प्लस, यूट्यूब आदि को सीधा अपने डेस्कटॉप से लॉन्च करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है. हम इस बार आपको बताएंगे कि आप अपने कंप्यूटर पर क्रोम ऐप लॉन्चर को कैसे डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें.

क्रोम ऐप लॉन्चर को कैसे इंस्टॉल करें

Google Chrome को ओपन करें और Google account से साइन-इन करें. पेज को डाउनलोड करने के लिए और फिर उसे ओपन कर के लिए लॉन्चर पर क्लिक करें और फिर ऐप को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के लिए Get the Launcher पर क्लिक करेंः

एक बार इंस्टॉल हो जाने पर Chrome App Launcher आपके टास्कबार में एक शॉर्टकट क्रिएट करेगा:


यदि कंप्यूटर में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आपने ध्यान दिया होगा कि क्रोम ऐप लॉन्च में नहीं बल्किStart मेनू में इंस्टॉल होगा. इसे टास्कबार में ले जाने के लिए बस Start में जाकर Recently Added पर क्लिक करें और फिर अपने टास्कबार में Chrome App Launcher आइकन को ड्रैग कर लें.

Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने डेस्कटॉप से गूगल ऐप लॉन्च करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें