गूगल क्रोम पर फेसबुक वीडियो डाउनलोड कीजिए

पिछले कुछ दिनों में फेसबुक पर टाइमलाइन पर आने वाले वीडियो की संख्या में एकदम से इजाफा हो गया है. ऐसे में कई सारे ऐसे वीडियो हैं जो हमको पसंद तो आते हैं पर सही तरीका नहीं पता होने की वजह से हम उन वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. खास बात यह है कि इस प्रोसेस में आपको किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी. पर इसके लिए गूगल क्रोम की जरूरत है.

गूगल क्रोम से फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें

गूगल क्रोम से अपना फेसबुक अकाउंट साइन इन कीजिए एवं उस वीडियो को खोलिए जिसको डाउनलोड करना है. इसके बाद प्लेबैक स्क्रीन पर राइट क्लिक करें एवं Show video URL करें एवं उसको कॉपी करके नए टैब में खोलें.

अब आपको इस यूआरएल से वीडियो आईडी कॉपी करना होगा. वीडियोआईडी एक नंबर का सीक्वेंस है जो यूआरएल के अंत में दिख रहा होता है:


यह काम होते ही एक नया टैब खोलें एवं http://www.facebook.com/video/embed?video_id=आपकी वीडियो आईडी पर जाएं. वीडियो आईडी की जगह पर कॉपी की गई आईडी पेस्ट करें. ऐसा होते ही उस टैब में आपका वीडियो खुल जाएगा. अब Customize and control Google Chrome मेन्यू खोलें एवं More tools में जाकर Developer tools ऑप्शन में जाएं. अब Network टैब में जाकर Play बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद उस आइटम को सर्च करें जिसमें Media हो. Type कॉलम में टाइप करें एवं इससे जुड़ी इंट्री पर राइट क्लिक करें. इसके बाद Open in a new tab के ऑप्शन को चुनें:


यह वीडियो एक नए टैब में खुल जाएगा. अब प्लेबैक स्क्रीन पर राइट क्लिक करें एवं Save video as पर क्लिक करके वीडियो सेव करें:


Photo: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल क्रोम पर फेसबुक वीडियो डाउनलोड कीजिए" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें