दूर से अपने पीसी को ऑन/ऑफ करें

क्या खुद से दूर स्थित अपने कंप्यूटर को बूट करना या उसे ऑफ करना संभव है? हां, यदि आप भी टारगेट कंप्यूटर के लोकल नेटवर्क से कनेक्ट हैं, तो ऐसा आसानी से कर सकते हैं. यदि आप उसी लोकल नेटवर्क से कनेक्ट हैं, यूजरनेम और पासवर्ड जानते हैं, फायरवाल सेटिंग पता है तो इस लेख में आप सीखेंगे कि पीसी को रिमोटली बंद करने के लिए Shutdown कमांड को कैसे प्रयोग करें.

डेस्कटॉप को दूर से ऑन या ऑफ कैसे करें

आज आपको बताएँगे की बिना कंप्यूटर के पास जाए उसको ऑन कैसे करें. इसके अलावा ये भी बताएँगे कि किसी पीसी को बूट करने या वेक करने के लिए WakeOnLan स्टैंडर्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

हमारी टीम ने इसको विंडोज ®XP प्रोफेशनल पर परीक्षण किया गया है.

पीसी को दूर से शटडाउन करें

जरूरी चीजें

टारगेट पीसी के स्थानीय नेटवर्क से आप जरूर जुड़े हों. आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जानकारी होनी चाहिए.

पोर्ट 445 को ओपन करें

TCP पोर्ट 445 को अपने टारगेट कंप्यूटर पर ओपन करें. इसके लिए Start मे जाएँ फिर Settings पर क्लिक करें. इसके बाद Control Panel पर क्लिक करें फिर Security Center को ओपन करें. इसके बाद Windows Firewall पर क्लिक करके Exceptions tab को ओपन करें. इन लाइनों को File Sharing and printers सलेक्ट करें और इसके बाद OK को दबाएं. अगर ये लाइन नहीं है तो Add Port पर क्लिक करें और TCP port 445 को चुनें. इसके बाद Start मे जाकर Settings पर क्लिक करें और Control Panel को सलेक्ट करें. इसके बाद System पर जाएं. फिर Remote टैब को चुनें, और Allow users to connect remotely to this computer को चुनें.

कमांड प्रॉम्पट को ओपन करें

Start/Run पर जाएं या कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग करें: Windows + R
cmd टाइप करें और OK को दबाएं.
कमांड प्रॉम्पट ओपन होना चाहिए.

नेट यूज कमांड

टारगेट मशीन पर शटडाउन कमांड को रन करने के लिए जो जरूरी अधिकार हैं उन्हें हासिल करने के लिए आपको नेट यूज कमांड को सबसे पहले रन करना जरूरी है.

net use \\ip_address_of_target_machine

अब टारगेट कंप्यूटर के लिए यूजरनेम/पासवर्ड (एडमिनिस्ट्रेटर) एंटर करना होगा.

शटडाउन कमांड

टारगेट पीसी से एक बार कनेक्ट हो जाने पर हम शटडाउन कमांड को रन कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए:

 shutdown -s -f -t 30 - m \\192.168.3.4

जहां:
-s: पीसी को शटडाउन करें.
-f: बिना चेतावनी दिए बंद करने के लिए फोर्स रनिंग ऐप्लिकेशंस
-t xx: सेकेंड भर में काउंटडाउन सेट करें.
-m \\xxx.xxx.xxx.xxx : टारगेट कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस.

हमारे इस उदाहरण में टारगेट कंप्यूटर को ये निर्देश मिलेगा कि वो सभी रनिंग ऐप्लिकेशन को बंद करते हुए 30 सेकेंड में शटडाउन करे:

GUI उपलब्ध है यदि टाइप करें: shutdown -i
इस कमांड के बारे में अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए टाइप करें: shutdown /?

WakeOnLAN

WakeOnLan, जैसा कि नाम से ही जाहिर हैं, एक टूल है जो कंप्यूटर को बूट या वेक कर सकता है (समान नेटवर्क पर). इसके लिए यह टूल टारगेट कंप्यूटर के नेटवर्क एडॉप्टर को मैजिक पैकेट भेजता है.

जरूरी बात

टारगेट कंप्यूटर के लोकल एरिया नेटवर्क से आपका कनेक्ट होना जरूरी है. इसके अलावा आपको टारगेट कंप्यूटर का Physical Address (MAC) और IP ऐड्रेस की जानकारी होनी चाहिए.

MAC और IP ऐड्रेस

सबसे पहले, आप टारगेट कंप्यूटर के आईपी ऐड्रेस और MAC ऐड्रेस को रिट्रीव करें:

इसके लिए पहले Start/Run पर जाएं या कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग करें: Windows + R. cmd टाइप करें और OK को दबाएं. इसके बाद Command Prompt ओपन होगा. निम्नलिखित कमांड को एंटर करें: ipconfig /all


टारगेट पीसी के IP और Physical (MAC) ऐड्रेस को कॉपी करें.

नेटवर्क कार्ड अनुकूलता

मैजिक पैकेट आपके नेटवर्क कार्ड के अनुकूल है कि नहीं, जांचे. इसके लिए My Computer पर राइट क्लिक करें और फिर Manage पर क्लिक करें. Device Manager/Network Cards पर जाएं. Network Card पर राइट क्लिक करें और फिर Properties पर क्लिक करें. निम्नलिखित शब्दों के लिए सर्च करें: Magic Packet, Wake On Magic Packet, Wake On Lan या Wake - वेरीफाई कर लें कि इन शब्दों से संबंधित सारे ऑप्शन एक्टिवेटेड हैं या नहीं.
यदि आपको कुछ नहीं मिलता, तो संभव है कि आपके नेटवर्क कार्ड के ड्राइवर को अपडेट करने की जरूरत पड़े.

BIOS

आपका BIOS अनुकूल है या नहीं, ये जांचने के लिए अपने सिस्टम से ESC, F2, F5, F12 या DEL को दबाते हुए कंप्यूटर को स्टार्ट करते हुए तब BIOS को एंटर करें. BIOS में एक बार आने के बाद, POWER ऑप्शन पर जाएं और Wake-On-LAN को एनेबल करें या इससे मिलते-जुलते ऑप्शन को एनेबल करें.

port 8900 को ओपन करें

port 8900 को उसी तरीके से ओपन करें जिस तरीके से port 445 को ओपन किया था.

Wake On LAN (WOL)

सोर्स कंप्यूटर पर टूल को डाउनलोड करते हुए स्टार्ट करें: WOL

टूल को लॉन्च करें:

ऊपर जुटाई गई जानकारियों का प्रयोग करते हुए खाली फिल्ड को भरें:

Mac ऐड्रेसः MAC ऐड्रेस (टारगेट मशीन)

इंटरनेट ऐड्रेस: लोकल IP ऐड्रेस (टारगेट मशीन)

Subnet Mask: 255.255.255.255

Send Options: Local Subnet

Remote Port Number: 8900

इस बटन को क्लिक करें: Wake Me Up
ध्यान रखें: एक बार पैकेट मिल जाने पर टारगेट कंप्यूटर बूट करेगा.

अपने पीसी को इंटरनेट से बूट करें

सिद्धांत की बात करें तो किसी दूर स्थित पीसी को इंटरनेट से बूट करना संभव है. इसके लिए UDP पैकेट को सभी नेटवर्क कंप्यूटर पर खास पोर्ट से रिडायरेक्ट करने के लिए आपको अपने राउटर को कंफिगर करने की जरूरत पड़ेगी.

अपने पब्लिक आईपी ऐड्रेस को मैजिक पॉकेट भेजने से आप अपने लोकल नेटवर्क पर व्यक्तिगत तरीके से कंप्यूटर को बूट कर सकेंगे.

अपने फोन से अपने पीसी को बूट करें

अगर आप घर पर नहीं हैं और अपने कंप्यूटर को अपने फोन के जरिए वेकअप करना चाहते हैं तो आपको एक अतिरिक्त PSTN मॉडेम ( RS 232 सीरियल पोर्ट का प्रयोग करते हुए) की जरूरत होगी.

मॉडेम को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें और अपने BIOS में निम्नलिखित ऑप्शन को एनेबल करें: इसके लिए अपने राउटर की मदद से मॉडेम को आपने आईपी फोन से कनेक्ट कीजिए.

इस तरीके के इस्तेमाल का एक खतरा है. वो ये है कि जब भी आप फोन कॉल रिसीव करेंगे, आपका कंप्यूटर हर बार बूट (यदि मॉडेम चालू है तो) करेगा!

Image: © Christos Georghiou - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "दूर से अपने पीसी को ऑन/ऑफ करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें