विंडोज 10 में OS इंस्टालेशन डेट पता करें

अगर आपको यह पता करना है की आपके सिस्टम पर विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम कब इंस्टाल किया गया था तो आप systeminfo कमांड के माध्यम से जान सकते हैं. पर यह कमांड कहाँ और कैसे यूज करना है, आइए जानते हैं.

Systeminfo कमांड से विंडो की इंस्टालेशन डेट पता करें

Start मेन्यू पर राइट क्लिक करें फिर Run पर जाएं. टाइप करें

cmd

एवं OK दबाकर Command Prompt खोलें. अब यहां

systeminfo

टाइप करें एवं Enter दबाएं. इंस्टालेशन डेट Original Install Date के बगल में दिखा रही होगी:


अगर यही काम आपको विंडोज 8, 8.1, या 10 के लिए करना है तो: systeminfo ही आपके सिस्टम के बारे में काफी जानकारी डिस्प्ले कर देता है. इसमें आपके प्रोसेसर, मेमोरी, हार्डवेयर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी होती है. पर यदि आपको केवल इंस्टालेशन डेट ही जाननी है तो कमांड का मोडिफाइड वर्जन देख सकते हैं. कमांड प्रॉम्प्ट खोलें

systeminfo | find /i "Original Install Date"

कोड रन करें:

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में OS इंस्टालेशन डेट पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें