अब गूगल पर करिए GIFs सर्च


GIF फॉर्मेट जिसको ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट के नाम से भी जाना जाता है, एक पॉपुलर एमिमेशन इमेज सॉफ्टवेयर है. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया की वजह से यह फॉर्मेट काफी चर्चा में आ गया है. इसकी खासियत यही है की कम साइज में भी यह एनिमेटेड इमेज देता है. इस आलेख में समझाया गया है गूगल के एडवांस्ड इमेज सर्च में जाकर एनिमेटेड GIFs कैसे खोजें.

गूगल इमेज में एनिमेटेड GIFs कैसे खोजें

अपना वेब ब्राउजर खोलें एवं इमेज सर्च ऑप्शन खोलें:


अपनी पसंद का कीवर्ड टाइप करें यह सर्च वर्ड डालें एवं मैग्नीफाइंग ग्लास आइकन पर क्लिक करें. एक बार होने के बाद सर्च टूल्स पर जाएँ और Type पर जाकर Animated मे जाएं:

गूगल उन सभी एनिमेटेड इमेज को सच रिजल्ट के रुप में आपके सामने पेश कर देगा.

Photo: ©Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अब गूगल पर करिए GIFs सर्च" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें