एंड्रॉयड पर लोकेशन हिस्ट्री डिसेबल करें


जब आपके एंड्रॉयड मोबाइल पर लोकेशन हिस्ट्री इनेबल हो तो गूगल आपके फोन से आपकी लोकेशन का न केवल पता लगा लेता है बल्कि गूगल उसको सेव भी कर लेता है. यह जानकारी कई सारी ऐप जैसे गूगल सर्च, मैप, पेपरटैप आदि यूज करती हैं. पर यदि आप नहीं चाहते कि आपका एंड्रॉयड डिवाइस यह जानकारी सुरक्षित रखे तो आप इस आलेख में दी गई जानकारी से यह काम कर सकते हैं.

एंड्रॉयड में लोकेशन हिस्ट्री कैसे बंद करें

सबसे पहले Apps पर क्लिक करें फिर Google Settings में जाएं. इसके बाद Services में जाकर Location में जाएं एवं Location Services पर क्लिक करें. इसके बाद Location History पर टॉगल करके इसको Off कर दें:


इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. इसमें लिखा होगा: Pause Location History?. आपको बस इस पर OK दबाकर कन्फर्म करना है:


Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एंड्रॉयड पर लोकेशन हिस्ट्री डिसेबल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.