3D Software se Home Design kare

हाउस डिजाइन यानी अपने घर का नक्शा तैयार करना अब बहुत आसान है. इसके लिए शुक्रिया 3D सॉफ्टवेयर का जो अब उपलब्ध है. इन सॉफ्टवेयरों की मदद से ये काम बड़े मजे में किया जा सकता है. इस काम के लिए कई 3D ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्रोग्राम उपलब्ध हैं. ये मुफ्त हैं और वैसे भी प्रोग्राम हैं जिन्हें आप खरीद कर ला सकते हैं. जो फ्री हैं, उनमें ऑर्किटेक्चर 3D 1.5 एक अच्छा विकल्प है.

जहां तक खरीद कर लाने वाले सॉफ्टवेयर की बात है तो पेड सॉफ्टवेयर में Home Plan Pro और FloorPlan 3D हाउस डिजाइन की ड्राइंग करने में आपकी मदद करेगा.

हाउस डिजाइन करने के लिए 3डी सॉफ्टवेयर

अपने हाउस या घर को तैयार करने के लिए आपके पास कई तरह के विकल्प मौजूद हैं.

ऑर्किटेक्चर 3D

आर्किटेक्चर 3डी 1.5 केवल डेमो वर्जन है. ये केवल दो प्लान के लिए फ्री है, और 3डी सॉफ्टवेयर पैकेज का प्रयोग करने में आसान है.

स्वीट होम 3D

प्रैक्टिकल: ये सॉफ्टवेयर ऐसा है जिसकी मदद से आप बिना कोई फर्नीचर हटाए देख सकते हैं कि डिजाइन को अप्लाई करने के बाद घर कैसा लगेगा. इस तरह से आप स्क्रीन पर अपनी कल्पना के घर को देख सकते हैं.

आप Sweet Home 3D को यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल स्केचअप

गूगल स्केचअप एक 3डी मॉडलिंग प्रोग्राम है जो गूगल अर्थ पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आपको गूगल अर्थ पर 3डी हाउस मॉडल या दूसरी बिल्डिंग के मॉडल को इन्सर्ट करने की सुविधा देता है.

ऑटोडेस्क होमस्टाइल होमस्टाइल

इस फ्री ऑनलाइन डिजाइन वाले सॉफ्टवेयर से आप अपने 3डी घर को डिजाइन कर सकते हैं और घर को डेकोरेट करने के लिए आपको कई विकल्प भी देता है:

होम प्लान प्रो

होम प्लान प्रो आपको आउटलाइन या रूपरेखा और इंटीरियर तैयार करने की सुविधा देता है. साथ ही, ये सैंकड़ों की संख्या में मौजूद प्लान तक आपकी पहुंच बनाता है.

फ्लोरप्लान3डी

FloorPlan3D एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पूरी तरह से घर की सजावट के लिए तैयार किया गया है.

Photo: © Onsuda Usanakornkul - 123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "3D Design Software से घर डिजाइन करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें