विंडोज 10 के कमांड प्रॉम्प्ट के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

विंडोज 10 में ऐसे कई सारे फीचर है जिनकी सहायता से आप कमांड प्रॉम्प्ट विंडोज से टेक्स्ट कॉपी (कमांड ऑउटपुट) कर सकते हैं. इस आलेख में आपको बताया गया है कि आप कैसे इन फीचर को अनलॉक करके दैनिक उपयोग में ला सकते हैं.

विंडोज टेन के कमांड प्रॉम्प्ट से एडवांस्ड टेक्स्ट सेलेक्शन

सबसे पहले Start पर राइट क्लिक करें फिर Run पर जाएं. यहां

cmd

टाइप करके Enter बटन दबाएं. इससे Command Prompt खुल जाएगा. इसके बाद कमांड प्रॉम्प्ट के टाइटल बार पर राइट क्लिक करें एवं Properties (प्रॉपर्टीज) का चयन करें:


अब कमांड प्रॉम्प्ट प्रॉपर्टीज वाली विंडो खुल जाएगी. इसके बाद आपको Options टैब में जाकर Use legacy console चेकबॉक्स को क्लियर करना है:


इसके बाद के नए फीचर यहां बताए गए हैं:

Ctrl बटन शॉर्टकट को इनेबल करें: इससे आप Ctrl + A, Ctrl + C एवं Ctrl + V कीबोर्ड शॉर्टकट का प्रयोग करके आप कमांड प्रॉम्प्ट से रैपिड सेलेक्शन, कॉपी, एवं पेस्ट कर सकते हैं.

पेस्ट पर क्लिपबोर्ड कंटेंट फिल्टर करें: टेक्स्ट एडिटर में कमांड ऑउटपुट पेस्ट करते समय टैब एवं स्मार्ट कोट्स को ऑटोमेटिकली हटाना.

सेलेक्शन पर लाइन रैपिंग इनेबल करना: कमांड प्रॉम्प्ट को रेगुलट टेक्स्ट एडिटर बन जाएगा.

एक्सटेंडेड टेक्स्ट सेलेक्शन की: अनुमति देता है अन्य टेक्स्ट सेलेक्शन शॉर्टकट की जो प्रयोग करने का. इसमे Shift + Cursor बटन (Up, Down, Left, और Right शामिल हैं ). आप इस लिंक पर क्लिक करके सभी शॉर्टकट के बारे में जान सकते हैं. ये सभी शॉर्टकट विंडोज 10 के कमांड प्रॉम्प्ट में काम काएगी. जो ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना हो उसके सामने टिक मार्क कर दीजिए एवं OK कर दीजिए.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 के कमांड प्रॉम्प्ट के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें