RAR फाइलों की देख-रेख कैसे करें

RAR फॉरमैट व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला कंप्रेस्ड फॉरमैट है. कंप्रेस्ड फाइल को डाउनलोड करने के लिए उसके कंटेन्ट को एक्सेस करने से पहले आपको उन्हें डिकम्प्रेस करने की जरूरत होगी. RAR फॉरमैट को 128 बिट इंक्रिप्शन की के साथ सुरक्षित किया जा सकता है.

RAR फाइलों की रीडिंग

ऐसे कई फ्री सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जो RAR फाइलों को डिकम्प्रेस करते हैं. इसके लिए ALZip, 7zip, ZipGenius, TUGZip,
WinRar सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.

Photo: © WinRAR.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट " RAR फाइलों की देख-रेख कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.