विंडोज 7 पर सिस्टम रिस्टोर कैसे करें

विंडोज पर सिस्टम रीस्टोर की सुविधा आपके कंप्यूटर को पहले वाली स्थिति में ले आएगी. विंडोज पर आप जब भी कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं या कोई अपडेट इंस्टॉल होता है उसके बाद हर बार आपका सिस्टम प्वाइंट को रीस्टोर करता है. आप विंडोज में कोई भी परिवर्तन लाने के पहले रीस्टोर प्वाइंट क्रिएट कर सकते हैं. सिस्टम को रीस्टोर तब करते हैं जब आपको सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद मुश्किल आ रही है. या कंप्यूटर धीरे चल रहा हो या दूसरे प्रोग्राम नहीं चल रहें हो और आपको किसी एरर का सामना करना पड़ रहा है.

सिस्टम रीस्टोर का प्रयोग कैसे करें?

सबसे पहले आपको सिस्टम रिस्टोर फाइल को ओपन करना होगा. ऐसा करने के दो तरीके हैं. पहला, स्टार मेनू सर्च बॉक्स पर restore टाइप करें. ये बॉक्स आपके मेनू में सबसे ऊपर दिखाई देगा:


फिर सर्च बॉक्स में टाइप करें rstrui और फिर Enter दबाएं. अब जब सिस्टम रीस्टोर विंडो खुल जाएगा तो आप रिकमेंडेड रिस्टोर और एक रिस्टोर प्वाइंट में से कोई एक चुन सकते हैं:


अब ऊपर बताए गए रीस्टोर ऑप्शन में से प्रत्येक को चुनते हुए अब बस Next to proceed को क्लिक करें और पहले के डेट में या रिस्टोर प्वाइंट में अपना सिस्टम को रीस्टोर करें. जब सिस्टम रीस्टोर पूरा होगा, आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जाएगा. विंडोज पहले वाले डेट में स्टार्ट होगी जिससे आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा! सिस्टम रीस्टोर के दौरान आपकी फाइलें, ईमेल डिलीट नहीं होंगे.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 7 पर सिस्टम रिस्टोर कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.