Sims 3 के चीट कोड्स

Sims 3 एक रीयल लाइफ सिमुलेशन वीडियो गेम है जो सिम्स स्टूडियो में विकसित किया गया है. इसके पब्लिशर हैं इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (ईए). आप लाखों की संख्या में सिम्स को डेवलप कर सकते हैं, उन्हें विकसित कर सकते हैं, और उनकी लाइफ और काम को नियंत्रित कर सकते हैं. तो सिम्स बनाइए, उन्हें वर्चुअल रिलेशनशिप में शामिल कीजिए और फिर लाइफ-लाइक सिचुएशन में उन्हें जीने दीजिए. हम यहां कुछ चीट कोड्स दे रहे हैं जो वीडियो गेम में मुश्किल हालातों पर काबू पा सकते हैं.

Sims 3 गेम के अमेजिंग चीट कोड्स

चीट कंसोल को ओपन करें फिर Shift + Ctrl + C और नीचे दिए गए कोड्स (जैसा केस हो) को टाइप करें:

constrainFloorElevation [false]
इस कोड से आप फर्श को उठा सकते हैं या नीचे कर सकते हैं, ये आप तब भी कर सकते हैं जब सामने दीवार या कोई चीज मौजूद हो.

disableSnappingToSlotsOnAlt [on]
ALT को दबाते हुए चीजों को ग्रिड की मदद से मूव करें.

fadeObjects [off]
जब कैमरा जूम इन करे तो ब्लर इफेक्ट ऐड करें.

familyfunds [name] #
फैमिली में Simoleons को ऐड करें या रिमूव करें.

fps [on]
अपने स्क्रीन के शीर्ष पर दाहिने प्रति सेकंड फ्रेम की संख्या डिस्पले होती है. वहां इस फंक्शन को कैंसिल करने के लिए fps [off] को एंटर करें.

fullscreen [on]
फुल स्क्रीन में स्विच करें. विंडो मोड पर जाने के लिए फुलस्क्रीन [off] को एंटर करें.

Help
गेम में सभी चीट को ओवरव्यू करें.

hideHeadlineEffects [on]
सिम्स के थॉट बब्ल्स को हाइड करें. इस फंक्शन को कैसिल करने के लिए hideHeadlineEffects [off] को एंटर करें.

jokePlease
चीट कोड्स विंडो पर बीच बीच में कोई जोक दिखाई देता है.

Kaching
+ 1 000 Simoleons.

motherlode
+ 50 000 Simoleons.

MoveObjects it
सभी सिम्स और सभी चीजों को मुक्कोत रूप से मूव करें. इस फंक्शन को कैंसिल करने के लिए moveobjects off को एंटर करें.

resetSim [surname] [name]
आपका सिम सुरक्षित जगह पर रिसेट होगा.

slowMotionViz [0 to 8]
सभी इवेंट्स में हो रही देरी को बढ़ाता है लेकिन ओवरटाइम को प्रभावित नहीं करता (0 = normal speed, slow speed = 8).

testingCheatsEnabled true
मेलबॉक्स और कई दूसरी चीजों पर क्लिक करते हुए यह करियर बदलने की जरूरत को बढ़ा सकता है या घटा सकता है. इस फंक्शन को कैंसिल करने के लिए testingCheatsEnabled false को एंटर करें.

unlockOutfits [on]
जब आप सिम को क्रिएट करते हैं उसके इस्तेमाल के लिए चीट कोड. आपको गेम में सभी कपड़े मिलते हैं. इस फंक्शन को कैंसिल करने के लिए unlockOutfits [off] को एंटर करें.

Image: © Sims 3.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Sims 3 के चीट कोड्स" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें