फायरफॉक्स को रिफ्रेश कैसे करें

फायरफॉक्स कई तरह के कस्टमाइजेशन और ऐड-ऑन लाया है जिससे आप अपनी खास जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्राउजर में सुधार कर सकते हैं. दुर्भाग्य से कई बार ऐसा होता है कि फायरफॉक्स धीमा हो जाता है या क्रैश कर जाता है जिससे इस इंटरनेट ब्राउजर को रीसेट करने की जरूरत है. इस प्रक्रिया से वेब ब्राउजर अपने डिफॉल्ट सेटिंग में रिस्टोर हो जाएगा जिसमें सभी या कोई भी पहले का सेट किया हुआ कस्टमाइजेशन या ऐड-ऑन्स है वो हट जाएगा. इससे आपके निजी डेटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

फायरफॉक्स को कैसे रिसेट करें

फायरफॉक्स को ओपन करें और ए़़ड्रेस बार में जाकर

About support

टाइप करें. Enter दबाएं. जो पेज खुलता है उसमें Give Firefox a tune up को नेविगेट करें और Refresh firefox को क्लिक करें:


चेतावनी भरा संदेश सामने आएगा. अब प्रक्रिया जारी रखने के लिए Refresh Firefox पर क्लिक करें:


फायरफॉक्स रीस्टार्ट होगा. एक बार फिर से चलने लगे तो यह आपके ब्राउजिंग डेटा को अपने आप रिस्टोर करेगा, पासवर्ड, बुकमार्क, विडोज और टैब को सेव कर लेगा:


रिसेट को अंतिम रूप देने के लिए Finish को क्लिक करें.

Image: © Mozilla.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फायरफॉक्स को रिफ्रेश कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.