हैशटैग क्या इस्तेमाल कब किया जाता है


हैशटैग एक ऐसा वर्ड या की है जिसके आगे # चिह्न बना होता है. यह किसी शब्द या वाक्य के लिए मार्कर (टैग) का काम करता है. इस तरह ये आपकी रुचि के विषय को हाइलाइट करता है. पर इसका प्रयोग कियों किया जाता है? किसी ग्रुप मैसेज को ढूंढ़ना हो तो हैशटैग से ऐसा करना आसान हो जाता है. इसके लिए यूजर को बस खास हैशटैग को टाइप करना होता है जिससे इससे जुड़े सारे मैसेज सामने आ जाते हैं.

हैश टैग का यूज क्यों किया जाता है?

IRC नेटवर्क ने सबसे पहले हैशटैग का इस्तेमाल किया था और इसे अब सोशल नेटवर्किंग साइट (फेसबुक) पर खूब इस्तेमाल किया जाता है. ट्विटर और इन्टाग्राम जैसे माध्यमों पर भी ये हिट है.

Image: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "हैशटैग क्या इस्तेमाल कब किया जाता है" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें