Midomi ki madad se gana khojiye

आपको कोई गाना बहुत पसंद है और आप इसे बाद में फिर से सुनना चाहते हैं. लेकिन यदि आपको उस गाने का टाइटिल, या गायक का नाम नहीं पता. हां, आपको उसकी धुन याद है. लेकिन केवल धुन से आप उसे ट्रैक नहीं कर सकेंगे. लेकिन आप निराश मत होइए. ऐसी हालत में एक साइट आपकी मदद कर सकता है. और वो Midomi है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे ट्यून बजाते हुए आप इस टूल की मदद से गाना खोज सकते हैं.

Midomi के जरिए गाना खोजना

यदि आपको कोई गाना बेहद पसंद है, जिसकी टाइटिल नहीं जानते लेकिन उसकी धुन आपको याद है तो Midomi की मदद से आप उस गाने को लोकट कर सकते हैं.

सबसे पहले तो Midomi वेबसाइट पर जाएं और वहां Click and sing or hum पर क्लिक करें:


एक सेक्योरिटी चेक सामने दिखेगा. ये आपसे आपके इनपुट डिवाइस (जैसे- माइक्रोफोन) का एक्सेस मांगेगा. प्रक्रिया को जारी रखने के लिए Allow को क्लिक करें:


गाने को बस अपनी आवाज में कंप्यूटर के माइक्रोफोन के सामने कम से कम 10 सेकेंड के लिए गुनगुनाइए. बाकी काम तो सर्च इंजन करेगा. गाना एक बार मिल जाए तो, आप उसके बारे में बाकी सारी जानकारियां हासिल कर सकेंगे. इसमें गाने वाले का नाम और टाइटिल जैसी बातें शामिल हैं. आपके पास उस गाने को खरीदने का भी मौका होगा.

Image: © nenetus - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "आप बस धुन गुनगुनाइए, Midomi वो गाना ढूंढ़ लाएगा" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें