Aapka PC jab aapke MP3 Player ko nahin pahchaney


MP3 players में USB कनेक्टिविटी पोर्ट होता है. इससे उन्हें PC से कनेक्ट किए जाने में मदद मिलती है. आमतौर पर जब आप अपने MP3 प्लेयर को PC में प्लग करते हैं तो Windows अपने आप इसे पहचान लेता है. लेकिन कई बार कंप्यूटर इसे "Unknown Device" बताता है. यदि आपका Windows PC आपके MP3 player को नहीं पहचान रहा तो संभव है कि ये डिवाइस के ड्राइवर में compatibility issues के कारण हो रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस परेशानी को कैसे दूर कर सकते हैं.

आपका PC कैसे आपके MP3 Player को पहचाने

सबसे पहले Windows Explorer को ओपन कीजिए. फिर Tools > Folder Options > Display में जाइए. अब Hidden files and folders को खोजिए. फिर Show hidden files and folders को चेक कीजिए.

डेस्कटॉप पर मौजूद My Computer आइकन को राइट-क्लिक कीजिए. इसके बाद Properties > Hardware > Device Manager को क्लिक कीजिए. उस लाइन को राइट-क्लिक कीजिए जिसे Unknown Device के रूप में चिन्ह्ति किया गया है. फिर Update Driver कीजिए. विजार्ड में, जो आपको हार्डवेयर अपडेट करने की सलाह देता है, No, not this time ऑप्शन को चुनें.

अब Next > Install from a list or specific location (Advanced) > Next > Do not search. I will choose the driver to install पर क्लिक करें. हार्डवेयर की लिस्ट में से USB hub को चुनें. फिर Next > Disk पर क्लिक करें.

सामने जो विंडो ओपन होगा वहां Browse को क्लिक करें. इसके बाद, C: /windows/inf में जाएं. अब usbstor.inf > Open को सलेक्ट करें. पहले वाले विंडो में चुने गए ड्राइवर का path दिखाई देगा. यहां OK को क्लिक कीजिए. ड्राइवर इंस्टॉल हो जाएगा. अब आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा, उसमें Device USB Mass Storage लिखा होगा.

यहां Storage Volume > Next > Disk > Browse को सलेक्ट कीजिए. अब </bold>C: /windows/ inf</bolD> में जाइए और volsnap.inf > Open को क्लिक कीजिए. पहले वाले विंडो में चुने गए ड्राइवर का path दिखाई देगा. यहां OK को क्लिक कीजिए. ड्राइवर इंस्टॉल हो जाएगा. अब आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें Generic Volume लिखा होगा.

यदि अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है तो परेशान ना हों. सबसे पहले तो Start पर जाकर उसे क्लिक कीजिए. सर्च बॉक्स में cmd, टाइप कीजिए और Enter दबाइए.

Command Prompt ओपन होगा. आगे दिए गए कमांड को एंटर कीजिए:

set devmgr_show_nonpresent_devices=1 
cd\ 
cd windows\system32 
start devmgmt.msc 

यहां Device Manager ओपन हो जाएगा. वहां पर View > Show hidden devices > + को क्लिक कीजिए. यदि आपको वहां कोई greyed एंट्रीज दिखती है तो उसे राइट-क्लिक कीजिए और Uninstall को सलेक्ट कीजिए.

इतना सब करने के बाद अपने PC को रीस्टार्ट कीजिए. अब आपका कंप्यूटर आपके MP3 प्लेयर को पहचान लेगा.

Image: © veronchick84 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "आपका कंप्यूटर जब आपके MP3 Player को ना पहचाने" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें