Adobe Reader mein Language Settings ko kaise change karein

Adobe Reader बहुभाषी इंटरफेस से लैस होता है. इससे यूजर दुनिया की किसी भी बोली में अपनी भाषा को एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें अंग्रेजी, स्पैनिश और मैनड्रेन जैसी भाषाएं भी शामिल हैं. बस आपको अपनी सेटिंग को सही करना है.

Adobe Acrobat के Default Language को चेंज करें

Adobe Reader को ओपन करें फिर Edit > Preferences > International को क्लिक करें.

Application Language को बगल में मौजूद Choose at Startup को सलेक्ट करें:


इस बदलाव को लागू करने के लिए OK को क्लिक करें और फिर Adobe Reader करें.

स्टार्ट करने पर आपका स्वागत एक छोटे से विंडो किया जाएगा. ये विंडो आपको अपनी पसंद की भाषा चुनने को कहेगा:

Image: © dennizn - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Adobe Reader में लैंग्वेज सेटिंग को बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें