Bank IFSC Code, MICR Code aur address pata kariye

Electronic Transaction बहुत तेजी से बढ़ा है. हर कोई Credit Card, Debit Card और Bank Account to Account Fund Transfer करते हैं. पर बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट नंबर के अलावा बैंक का IFSC Code पता होना भी जरूरी है.

Bank का IFSC Code कैसे जानें

IFSC Code को लेने देन के लिए किसी भी बैंक का बैंक कोड भी समझा जा सकता है. आईएफएससी कोड हर बैंक और उसकी ब्रांच के लिए अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं कि IFSC Code कैसे निकाला जाय. आपको सबसे पहले इस साइट पर जाना होगा:

Bank का MICR Code और एड्रेस भी जानें

इस पेज पर आपको आपका Bank, State, District यानि जनपद और फिर Branch का चयन करना होगा:


जैसे ही आप Branch को चुनेंगे, अपने आप उस शाखा का IFSC Code, पता आदि की जानकारी आ जाएगी:


Photo: © Singh lens - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Bank का IFSC Code, MICR Code और एड्रेस पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें