Facebook Messenger pe offline kaise dikhen

Facebook Messenger पर आपका ऑनलाइन स्टेटस बताता है कि आप चैट के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. कई बार आप बेहद व्यस्त होते हैं, या किसी दोस्त से चैट कर रहे होते हैं, या यूं ही आपका मन किसी से बात करने का नहीं होता. पर ऐसे में जैसे ही आप अपने मोबाइल पर ऑनलाइन होते हैं, लगातार आ रहे मैसेज आपको परेशान कर देते हैं. आज ये गाइड आपको बताएगा कि आप Facebook Messenger पर ऑफलाइन कैसे दिखें.

Facebook Messenger पर Offline कैसे दिखें

फेसबुक के मैसेंजर में इस सेटिंग को बहुत अच्छे से बताया नहीं गया है. इसलिए कई यूजर्स को इसके बारे में पता नहीं रहता. चलिए हम बताते हैं कि यहां तक कैसे पहुंचे और इसका फायदा कैसे उठाएं. सबसे पहले Facebook Messenger ऐप को ओपन करें. फिर अपनी Address book सलेक्ट करें. अब Active टैब को टैप करें. यहां आपके यूजरनेम के बगल में दिख रहे स्विच को टॉगल करते हुए Off पोजीशन में लाएं:


अब आपके मोबाइल पर Facebook Chat सफलतापूर्वक डिसेबल हो गया है. इसके बाद आप अपने दोस्तों के Active टैब पर अब एक्टिव नहीं दिखेंगे.

Photo: © Denys Prykhodov - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Messenger पर Offline कैसे दिखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.