iOS 9: शेक टू अनडू फीचर हटाएं

आईफोन के अधिकांश बिल्ट-इन ऐप्स (नोट्स, मैसेज आदि) में टेक्स्ट टाइपिंग को अनडू करने का बहुत ही आसान तरीका होता है. बस अपने डिवाइस को दो-चार बार शेक यानि हिलाइए. इससे अनडू टाइपिंग कंफरमेशन डायलॉग दिखने लगता है. शेक टू अनडू बाई डिफॉल्ट इनेबल किया होता है और जब तक आप जेलब्रोकेन डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते इसे बंद करना लगभग असंभव होता है.

iOS 9 मे शेक टू अनडू फीचर हटाएं

कितना परेशान करने वाला है न ये सब? खास कर उन लोगों के लिए जिनसे टाइप करते वक्त कई बार उनका डिवाइस हिल जाता है. मगर ऐप्पल के आपरेटिंग सिस्टम iOS9 में इस परेशानी को ठीक किया गया है. iOS9 में शेक टू अनडू को एनेबल/डिसेबल करने के लिए नई एक्सेसिबल सेटिंग की शुरुआत की गई है. ये इस तरह है. सबसे पहले Settings > General > Accessibility > Shake to undoपर क्लिक करें. फिर Shake to undo को ऑफ करें और बस हो गया.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS 9: शेक टू अनडू फीचर हटाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें