विंडोज 10: टैबलेट मोड एक्टिवेट करें

टैबलेट मोड की सहायता से विंडोज 10 को एक बहुत ही आसान, सहज एवं यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस में बदला जा सकता है. इस फीचर की सहायता से आपको विंडोज 10 टैबलेट (हाइब्रिड) या लैपटॉप/PC जैसे इंटरफेस मे यूज कर सकते हैं.

टैबलेट मोड क्या है

टैबलेट मोड एक्टिव होने पर यूजर को मेट्रो-स्टाइल इंटरफेस मिलता है. डेस्कटॉप मोड हट जाता है. Start स्टार्ट मेन्यू न खोलकर स्टार्ट स्क्रीन पर री-कनेक्ट करता है:


स्ट्रीमलाइन इंटरफेस बटन को बड़ा कर देता है. टैबलेट मोड ऑटोमेटिकली टास्कबार से ऐप आइकन छिप जाता है. पर आप अभी भी स्टार्ट, बैक, कोर्टाना, टास्क व्यू मेन्यू एवं सिस्टम ट्रे आइकन एक्सेस कर सकते हैं:

टैबलेट मोड कैसे शुरू करें

सबसे आसान रास्ता यह है कि आप सीधे Action Center (एक्शन सेंटर) पर क्लिक करें एवं Tablet Mode पर क्लिक करें जो एक्टिवेट होते ही नीला दिखने लगता है:


इसके अलावा आप एक दूसरे तरीके से भी एक मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले start पर क्लिक करें एवं Setttings पर जाएं. इसके बाद System में जाकर Tablet Mode पर जाइए. अब Make Windows more touch-friendly when using your device as a tablet को ON करिए:


कई सारे ऑप्शन इस मेन्यू से शुरू किया जा सकते हैं. आप यह भी निश्चित कर सकते हैं कि आपका फोन साइन-इन होने पर आपकी डिवाइस में क्या-क्या ऑप्शन आएंगे. (स्वतः टैबलेट मोड पर बदलें, डेस्कटॉप पर जाएं या Remember what I used last पर क्लिक करें):


टास्कबार में ऐप को डिस्प्ले करें (टैबलेट मोड में ऐप आइकन छिपाएं):

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10: टैबलेट मोड एक्टिवेट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें