iOS 9: कस्टम पासकोड लगाएं

अपने फोन या किसी अन्य गैजेट को दोस्तों, रिश्तेदारों या अनचाहे हाथों से दूर रखने एवं अपने डाटा किसी और द्वारा पढ़े जाने के बचाने के लिए उसको पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना बहुत जरुरी है. यदि आप iPhone, iPad या iPod टच का प्रयोग कर रहें हैं तो आप यह समस्या टच ID या पासकोड लगाकर सुलझाई जा सकती है.

iOS 9 सिस्टम पर कस्टम पासवर्ड लगाएं

iOS 9 में आप 4-डिजिट पासकोड के अलावा बड़े पासवर्ड भी डाल सकते हैं. यानि अब सुरक्षा का स्तर कस्टम पासकोड के साथ बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले Settings > Touch ID and passcode > Turn Passcode On पर क्लिक करें. इसके बाद Set Passcode स्क्रीन पर जाकर कोड सेट करें. Passcode Options पर क्लिक करें एवं अपनी पसंद का पासकोड सुरक्षा का चयन करें. आपकी एप्पल डिवाइस चार प्रकार की सुरक्षा का ऑप्शन देता है.

पहला Custom Alphanumeric Code (कस्टम एल्फान्यूमेरिक) जिसमे पासवर्ड को टेक्स्ट (अंग्रेजी के छोटें एवं बड़े लेटर्स), अंक एवं अन्य चिन्ह के रूप मे लिख सकते हैं. इसमे पासवर्ड को आप चाहे जितना लंबा रख सकते हैं. दूसरा है Custom Numeric Code यानिकस्टम न्यूमेरिक कोड जिसमे ऐसा पासकोड होता है जो केवल अंकों से बना होता है. यहां भी पासवर्ड को आप चाहे जितना लंबा रख सकते हैं. तीसरा है 6-Digit Number Code यानि इसमे 6 अंकों का पासकोड लगाया जाता है. आखिरी है 4-Digit Number Code जिसमे 4 अंकों का पासकोड होता है. जरूरत के अनुसार पासकोड का चयन करें.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS 9: कस्टम पासकोड लगाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें