iOS 9: लो पॉवर मोड ऑन करें

iOS के आधुनिक वर्जन में यह विशेष फीचर डाला गया है जिसकी सहायता से डिवाइस की बैटरी लाइफ कुछ घंटों तक बढ़ा सकती है. इसे लो पॉवर मोड नाम दिया गया. इसको एक्टिवेट करने से डिवाइस की CPU एवं GPU के परफोरमेंस कम हो जाती है. यह स्क्रीन की ब्राईटनेस भी कम कर देता है.

iOS 9 मे बैटरी सेविंग मोड कैसे ऑन करें

यह मोड आपके iPhone या iPad के एनीमेशन एवं मोशन गेस्चर को भी बदल देता है. साथ ही बैकग्राउंड अपडेट्स (ऐप रिफ्रेश) एवं डाउनलोड भी बंद हो जाते हैं. तो यदि आपके फोन में बटरी कम है और आप चार्जिग पॉइंट से दूर हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से iOS 9 एक्टिवेट कर सकते हैं. सबसे पहले Settings में जाएं फिर Battery में जाकर Low power mode पर टॉगल करिए. एक्टिवेट होते ही बटरी वाला आइकन पीला दिखने लगता है.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS 9: लो पॉवर मोड ऑन करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें