व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट डिलीट कैसे करें

यदि आपके व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट की लिस्ट लंबी-चौड़ी है और इसे संभालना आपके लिए मुश्किल होता जा रहा है तो बेहतर होगा कि आप उन कॉन्टैक्ट को हटा दें जिनसे आपका अब कोई संवाद नहीं रहा. व्हाट्सऐप आपका कॉन्टैक्ट लिस्ट बनाने के लिए आपके मोबाइल डिवाइस का फोन बुक इस्तेमाल करता है. केवल आपका ऐप जिन कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल करता है वो अपने आप Contacts टैब में जाकर ऐड हो जाता है. इसलिए व्हाट्सएप से कॉन्टैक्ट को डिलीट करने पर वह आपके एंड्रॉयड डिवाइस की कॉन्टैक्ट लिस्ट से भी हट जाएगा. ये काम WhatsApp या सीधा Contacts लिस्ट से किया जा सकता है.

एंड्रॉयड फोन से व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को कैसे हटाएं

WhatsApp को ओपन करें और Contacts टैब में जाएं. वहां आप जिस भी कॉन्टैक्ट को डिलीट करना चाहते हैं उसे खोजिए और सलेक्ट कीजिए. स्क्रीन में सबसे ऊपर इसके नाम पर क्लिक कीजिए या Menu (3 वर्टिकल बिंदु वाले बटन) को दबाएं और View contact को सलेक्ट कीजिए:


कॉन्टैक्ट इन्फोर्मेशन स्क्रीन पर Menu (3 बिंदु वाला आइकन) को दबाइए और View in address book को सलेक्ट कीजिए:


Delete (ट्रैश कैन के रूप में बटन) को औपन करें और पुष्टि करने के लिए OK को दबाएं:


इसे Contacts लिस्ट से सीधा हटाने के लिए Contacts को औपन करें, जिस भी कॉन्टैक्ट को हटाना चाहते हैं उसे खोजें और इसके नाम को सलेक्ट करने के लिए उस पर क्लिक करें. अब Delete (रिसाइकल बिन बटन) को दबाएं और पुष्टि करने के लिए OK को दबाएं:


आखिर में अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें:WhatsApp को ओपन करें, Contacts टैब में जाएं, Menu को दबाएं और Refresh को सलेक्ट कीजिए:

अब जब आपका कॉन्टैक्ट आपके लिस्ट से हट गया है इसके बावजूद वो कॉन्टैक्ट आपको अभी भी मैसेज भेज सकता है. यदि अब आप ये नहीं चाहते कि वो व्यक्ति आपको मैसेज भेज सके तो आपको व्हाट्सऐप में उस व्यक्ति को ब्लॉक करना होगा.

इसके अलावा यह बात भी ध्यान में रखें कि भले आप किसी कॉन्टैक्ट को डिलीट कर दें, उस कॉन्टैक्ट के साथ आपके बातचीत की हिस्ट्री आपके CHATS टैब में फिर भी दिखाई देगी. इस हिस्ट्री को भी डिलीट करना चाहते हैं तो कॉन्टैक्ट के नाम को कुछ पल के लिए दबाएं रखें और फिर Delete chat को सलेक्ट करें:

Image: © Magic Stocker - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट डिलीट कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.