आईफोन पर ऑटोकरेक्ट को बंद कैसे करें

आईफोन पर AutoCorrect का फंक्शन एक खास ऑटोमैटिक फीचर है. यह फीचर कुछ टाइप करते हुए या शब्द लिखते समय उसकी स्पेलिंग को अपने आप ठीक करता जाता है. ज्यादातर मामलों में यह फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी होता है. इससे जल्दी-जल्दी और सही सही टाइप करने में मदद मिलती है. यह फीचर उन लोगों के प्रॉबलम पैदा करता है जो लिखते समय ढेर सारे हिन्दी शब्द या शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यह फीचर उनकी गलत स्पेलिंग को खुद ब खुद ठीक करता जाता है.

आईफोन पर ऑटोकरेक्ट को डिसेबल कैसे करें

अपनी Settings ओपन कीजिए और फिर General में जाइए. अब Keyboard ऑप्शन को सलेक्ट कीजिए और Auto-Correction के लिए ऑप्शन को तलाशिए. इसे बंद करने के लिए बस स्विच को टैप कीजिए. आप इस फीचर को फिर से ऑन कर सकते हैं. इसके लिए आप स्विच को फ्लिप करते हुए फिर से हरा कर दीजिए.

Image: © Studio DI - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "आईफोन पर ऑटोकरेक्ट को बंद कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें