Best Antivirus Smartphone Ke liye

फोन में Virus, Mallware, या अन्य फिशिंग बग आ जाना एक आम बात है. वैसे भी आजकल लोग अधिक से अधिक संख्या में आईफोन, ब्लैकबेरी या एंड्रॉयड डिवाइस का इंटरनेट के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अफसोस कि इनमें से अधिकांश लोग अपने पीसी और लैपटॉप की ही तरह अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस सॉफ्वेयर का इस्तेमाल करने की नहीं सोचते. ऐसे में आपको Antivirus

फोन में Virus कैसे आते हैं?

जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ होता है, वैसे ही स्मार्टफोन के साथ भी. असल में आज के स्मार्टफोन किसी लैपटॉप या कंप्यूटर से का नहीं है. आप फोन से उतनी हे ब्राउजिंग कर लेते हैं जितने अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से. इसीलिए फोन में वायरस, मालवेयर, आदि बग आना उतना ही आसान है जितना कंप्यूटर में. कंप्यूटर में डर के मारे हर कोई एंटीवायरस इंस्टाल करके रखता है पर फोन में नहीं. इसी कारण आपके फोन में अब एंटीवायरस ज्यादा आसानी से घुस जाते हैं.

Smartphone के लिए Antivirus

जब कंप्यूटर का सारा काम स्मार्टफोन से ले रहे हैं तो उसको वो सुरक्षा भी देनी जरूरी है. इसीलिए एंटीवायरस जरूरी है. मोबाइल फोन में हमेशा किसी मालवेयर या इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. जब आप इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं तब ये वायरस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐप्लिकेशन, निजी जानकारियों, कॉन्टैक्ट आदि के लिए हानिकारक हो सकते हैं. वायरस आपके डाटा को नुकसान पहुंचाते हैं, फाइलों और ओएस को करप्ट करते हैं और बेहद व्यक्तिगत जानकारियों को सार्वजनिक कर सकते हैं. हम आपको कई तरह के मोबाइस एंटीवायरस के बारे में जानकारी देंगे.

फ्री मोबाइल एंटीवायरस

F-सीक्योर

F-Secure एक ऐसा समाधान है जिसमें फायरवाल, एंटीवायरस और एंटी-स्पाइवेयर शामिल होते हैं. ये न केवल अपने आप अपडेट होता है बल्कि ये आपको एसएमएस अपडेट रिसीव करने की सुविधा भी देता है. यदि आपके डिवाइस में समस्या आ गई है तो यह ऐसे में रिमोट डिलीट करने के लिए एनेबल भी करता है.

BitDefender

BitDefender रीयल टाइम में स्थायी एंटीवायरस सुरक्षा देता है. यह डिवाइस की भीतरी मेमोरी और मेमोरी कार्ड को स्वीप करता है लेकिन साथ ही यह मोबाइल इस्तेमाल के लिए भी ऑप्टीमाइज्ड करता है.

CasperSky

कैस्पर्स्की मोबाइल सेक्युरिटी 8.0 पीसी की ही तरह हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है. यह फाइलों को एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षा प्रदान करता है और SMS-Block, SMS-Find, SMS-Clean, और SIM Watch की मदद से सिस्टम को साफ रखता है.

साइमंटेक

नोर्टन सिम्बियन और विंडोज मोबाइल के लिए स्मार्टफोन सुरक्षा सबसे अच्छा समाधान है. यह जानकारियों के चोरी होने, स्पैम और वायरस से बचाता है.

दूसरे मोबाइल एंटीवायरस

आपके फोन को वायरस से बचाने के कई दूसरे विकल्पों में शामिल है मैक्फी और AVG.

Image: © Yuriy Vlasenko - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Smartphone के लिए बेहतरीन Antivirus" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें