स्पॉटीफाई पर मोबाइल डाटा की खपत कम करें

स्पॉटीफाई ऐप में आपके ऑडियो स्ट्रीम को आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के अनुसार एडस्ट करने की क्षमता रहती है. लेकिन यदि आप अपने मोबाइल डाटा की खपत को लेकर चिंतित हैं या आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है तो आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार स्पॉटीफाई की स्ट्रीमिंग की क्षमता को एडजस्ट कर सकते हैं.

स्पॉटीफाई पर डिफॉल्ट स्ट्रीमिंग क्वालिटी को कैसे सेट करें

Spotify ऐप को ओपन करें और Settings > Streaming Quality में जाएं. ऑ़िडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी को डिफॉल्ट रूप से Automatic सेट कर लें. लेकिन कुछ प्रीसेट भी आपके लिए उपलब्ध हैं जिनमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं: नॉर्मल (96 kb/s), हाई (160 kb/s), या एक्सट्रीम (320 kb/s).

आप नॉर्मल मोड में स्विच कर लें तो आपके मोबाइल डाटा की खपत एकदम कम हो जाएगी. स्पॉटीफाई ऐप से आप उन गीतों को भी सिंक कर सकते हैं जिन्हें आप बाद में ऑफलाइन भी सुन सकते हैं.

Photo: © Spotify.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्पॉटीफाई पर मोबाइल डाटा की खपत कम करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें